NEFT क्या है? RTGS क्या है? और IMPS क्या है?


NEFT क्या है? RTGS क्या है? और IMPS क्या है? जब भी हम एक बैंक अकाउंट से किसी और बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तब इन चैनेलो का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर आप same बैंक में ट्रांसफर करेंगे, जब ट्रांसक्शन same बैंक में होता है जैसे SBI TO SBI तब आपको इन चैनेलो का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन जब इंटर बैंक ट्रांजैक्शन मतलब एक बैंक से दूसरे बैंक में जाता है तभी इन चैनेलो का उपयोग होता है 

vNEFT क्या है?
NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) इसका कोई लिमिट नहीं होता है नो मिनिमम लिमिट नो मैक्सिमम लिमिट मतलब आप कितना भी मिनिमम एक रुपए से लेकर कितना भी मैक्सिमम अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए रेस्ट्रिक्शन्स है यह बचेस में जाता है इसका ट्रांसक्शन इमीडिएट नहीं होता है hourly बचेस में होता है जैसे 9,10,11,12,1,2,3,4,5,6,7 इस तरह से 11 बचेस टोटल होते हैं ये सिर्फ वर्किंग डेज में ट्रांसफर हो सकता है अगर वर्किंग डेज नहीं है तो नेक्स्ट वर्किंग डेज में ट्रांसक्शन होगा 

इसके चार्जेज देखते है यह चार्जेज SBI के अकॉर्डिंग है किसी charges किसी बैंक में कम भी हो सकते हैं ज्यादा भी हो सकते हैं और कुछ बैंक इन चार्जस को एक लिमिट के बाद ही लेते हैं जैसे मैं यह UCO बैंक में भी ट्रांसक्शन करता हूं तो 1,00,000 से ज्यादा में चार्ज करते हैं बाकी 1,00,000 से कम में कोई भी चार्ज नहीं है इस तरह हर बैंक का अपना अपना रूल है 
SBI के Charges है  
upto ₹10,000 ₹2.5 लगते है और 1,00,000 तक 5 , एक लाख और दो लाख के बीच 15, ₹2,00,000 के ऊपर 25 ये चार्जेस NEFT के है 

vRTGS क्या है?
RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट) यह चैनल बहुत  फ़ास्ट सेटलमेंट करता है अब इंडिया में सबसे फास्ट सेटेलमेंट किसी का है तो RTGS लेकिन इसका भी रेस्ट्रिक्शन्स है यह 2,00,000 के नीचे का ट्रांसक्शन Accept नहीं करता है, RTGS के लिए मिनिमम अमाउंट 2,00,000 होना चाहिए और मैक्सिमम का लिमिट बताया नहीं गया है और जब भी हम RTGS करते हैं तो इम्मेडिएटली हमारे बैंक अकाउंट से अमाउंट डेबिट हो जायेगा और same टाइम उसी में बेनिफिशियरी के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा चार्जेस बाद में काटे जाते हैं 

इसके चार्जेस है 
9 से 12 : ₹2,00,000 से लेकर 5,00,000 तक ट्रांजैक्शन के लिए 25 और 5,00,000 के ऊपर 51
12:00 से 3:30 : तक 5,00,000 तक ट्रांसक्शन में 26 और 5,00,000 के ऊपर 52
3:00 से 4:30 : तक 5,00,000 तक 31 ₹5,00,000 के ऊपर 56 यह सिर्फ वीक डेज के लिए है 
RTGS और NEFT दोनों में चार्जेस रेबिटेर मतलब ट्रांसफर करने वाले के अकाउंट से कटता है बेनेफिशरी को पूरा अमाउंट मिलता है 

vNEFT और RTGS के लिए क्या-क्या जरूरी है अमाउंट जितना अमाउंट ट्रांसफर कर रहे हैं वह अमाउंट लगता है, बेनेफिशियल का बैंक का नाम, बेनेफिशियल का नाम, बेनेफिशियल का अकाउंट नंबर और एक छोटासा मैसेज ट्रांसक्शन का कारण, ट्रांसक्शन किस लिए किया जा रहा है और IFSC कोड हर बैंक का हर ब्रांच का यूनिक कोड होता है उसे IFSC कोड कहते है उसी के द्वारा बैंक का पहचान होता है सबसे इम्पोर्टेन्ट है अमाउंट, अकाउंट नंबर और IFSC कोड यह कररेक्ट होना चाहिए इसके बाद यह सभी ऑप्शनल है अगर स्पेलिंग मिस्टेक होता है तो चलता है नाम अगर स्पेलिंग मिस्टेक हो गया लेकिन यह दोनों सही होना चाहिए सभी चीजें ट्रांसक्शन के लिए जरुरी है 

vIMPS क्या है?
IMPS (इन मीडिएट पेमेंट सर्विस) इमीडियेट का मीनिंग ही है तत्काल, तुरंत इसका खासियत यह है कि एक रुपए से लेकर 2,00,000 तक ट्रांसक्शन कर सकते हैं, इमीडियेट RTGS में यह फैसिलिटी नहीं है, RTGS में यह 2,00,000 से स्टार्ट है  कॉमन पर्सन के लिए IMPS सबसे बढ़िया ऑप्शन है सबसे बढ़िया चैनल है इसका use कर के किसी भी रिटेलर को तत्काल पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे हम ट्रांसक्शन करते हैं हमारा अकाउंट डेबिट होगा और रिटेलर या बेनेफिशियल के same टाइम उसके अकाउंट में क्रेडिट होगा यह फैसिलिटी स्पेशली खरीदारी के लिए बनाया गया है इसका मकसद यह बिजनेस को बढ़ावा देना है 

IMPS के साथ MMID का इस्तेमाल होता है (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर नंबर)  हर एक कस्टमर जो IMPS रजिस्टर होता है उसे MMID मिलता IMPS रजिस्टर होने के लिए कस्टमर का मोबाइल नंबर चाहिए होता है जो की बैंक रजिस्टर  हो और वही बैंक और उसी ब्रांच में आप ले सकते हैं  MMID  कुछ बैंक ऑनलाइन इस स्पेशलिटी देते हैं MMID जनरेट करने के लिए तो ऑनलाइन भी कर सकते हैं SBI में MMID जेनेरेट के लिए नहीं दिया है MMID  यह एक 7 डिजिट नंबर होता है पहले चार डिजिट बैंक का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है IMPS का दो खासियत सबसे बढ़िया है यह तत्काल इमीडिएट पेमेंट सिस्टम है बहुत फास्ट होता है इसका ट्रांसक्शन और दूसरा इसके लिए जरूरी नहीं कि बेनेफिशियल IMPS से रजिस्टर्ड हो अकाउंट नंबर और IFSC कोड पर भी IMPS कर सकते हैं अगर बेनेफिशियल IMPS रजिस्टर्ड है तो उसके मोबाइल नंबर MMID का यूज करके उसे पैसा भेज सकते हैं इसमें दो फैसिलिटी दिया है दो ऑप्शन दिए हुए हैं तो दोनों का इस्तेमाल कर सकते है 

पहला देखते हैं MMID का यूज करके तो बेनेफिशियल MMID चाहिए दूसरा बेनेफिशियल का मोबाइल नंबर चाहिए तीसरा बेनेफिशियल का नाम चाहिए 

दूसरा फैसिलिटी है दूसरा ऑप्शन है बेनेफिशियल का नामबेनेफिशियल का अकाउंट नंबर और बेनेफिशरी का IFSC कोड एक बार आप अपने ऑनलाइन SBI में इसको ऐड कर लीजिये फिर कोई जरूरत नहीं है बार बार याद रखने की जरुरत नहीं है 

अगर आपको 2,00,000 तक का ही ट्रांजैक्शन करना है तो IMPS सबसे बढ़िया है और दो लाख से ऊपर करना है तो आप अपने हिसाब से choose कर सकते हैं RTGS या NEFT 
NEFT का चार्जेस तो कम है लेकिन यह कही स्लॉट  में जाता है आपको वेट करना पड़ेगा ट्रांजैक्शन के लिए RTGS में तत्काल होता है और आपको 2,00,000 के निचे करना है तो IMPS सबसे बेस्ट है IMPS के भी अपने चार्जेस है कुछ बैंक इसमें चार्जेस नहीं रखें है  लेकिन SBI का इसमें चार्जेस है वह आपको मैं बता देता हूं IMPS का चार्जेस है 1,00,000 तक 5 plus सर्विस टैक्स और 1,00,000 से 2,00,000 तक 15 सर्विस चार्ज अलग से लगते हैं उसी प्रकार इसमें सर्विस चार्ज लगेगा तो सर्विस चार्ज सभी में include रहते हैं वह सभी में लगेंगे यह चार्जेस बहुत माइनर है लेकिन कुछ बैंक इनको भी चार्ज नहीं करते हैं 


Post a Comment

Previous Post Next Post