Bollywood Lockdown Diary | बॉलीवुड लॉकडाउन डाअरी
हेलो फ़्रेंड 21 दिन का lockdown और उस lockdown के बीच सेलिब्रिटी अपने घर में ही बने हुए हैं। पूरा देश अपनेघर में बना हुआ है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह आम जनता से जुड़े हुए नहीं है। फिल्में रिलीज नही हो रही है। लेकिन
सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी अलग-अलग वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं। जैसे कि आम जनता से
वो इंटरेक्ट कर सके। लोगों का एंटरटेनमेंट कर सके। तो आज आपको ऐसे ही बॉलीवुड के बारे में बताएँगे।
कुछ सितारे कुकिंग करके अपने बोरिंग दिन को entertaing बना रहे है। तो वहीं कुछ मजेदार वीडियो बनाकर,
डिंपल से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी मां से
चंपी करवाती नजर आ रही है। प्रीति जिंटा ने नई-नई रेसिपी सीखना भी शुरू कर दिया है। प्रीति ने एक पोस्ट शेयर किया
जिसमें उन्होंने अपने हाथ से बनाया हुआ दोसा फैन को दिखाया। तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा आखिरकार
मैंने डोसा बनाना सीख लिया। 16 दिनों से ना ही हम किसी से मिले हैं ना ही बाहर गए हैं। मां के साथ समय बिताना
और उनसे अपनी पसंदीदा रेसिपी सीखना काफी ज्यादा अच्छा है।
करिश्मा कपूर भी lockdown में पूरा फायदा उठाते हुए परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। हाल ही में करिश्मा कपूर चॉकलेट केक बना रही थी। जिसकी दो फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा simple pleasures of #socialdistancing bake a cake for the family and staff at home डिंपल से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी मां से
चंपी करवाती नजर आ रही है। प्रीति जिंटा ने नई-नई रेसिपी सीखना भी शुरू कर दिया है। प्रीति ने एक पोस्ट शेयर किया
जिसमें उन्होंने अपने हाथ से बनाया हुआ दोसा फैन को दिखाया। तस्वीर शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा आखिरकार
मैंने डोसा बनाना सीख लिया। 16 दिनों से ना ही हम किसी से मिले हैं ना ही बाहर गए हैं। मां के साथ समय बिताना
और उनसे अपनी पसंदीदा रेसिपी सीखना काफी ज्यादा अच्छा है।
मलाइका अरोरा हाल ही में उन्होंने परिवार के लिए वेजिटेबल स्टू बनाया था। जिसका वीडियो मलाइका instagram पर
शेर किया आप भी देखें वीडियो
अमीषा पटेल की अगर बात करें तो उन्होंने पास्ता की रेसिपी शेर की है। वीडियो में अमीषा काफी प्रोफेशनल तरीके से पास्ता बना रही है। अमीषा वीडियो में कह रही है हम इस समय ईट्ली नहीं जा सकते हैं ना ही इटालियन रेस्टोरेंट जा सकते हैं। जो मुझे बहुत पसंद है तो मैंने सोचा किचन में आकर थोड़ा positive महसूस किया जाए थोड़ा तैयार हुआ जाए और अपने लिए paasta बनाया जाएशेर किया आप भी देखें वीडियो

Post a Comment