Motivational Story Of Pubg Creator In Hindi |
Pubg को बनाने वाले की मोटिवेशनल स्टोरी  


पब्जी दुनिया के सबसे फेमस गेम उसमें से एक हैं और हममें से शायद कोई ऐसा इंसान होगा जिसने pubg के बारे में नहीं सुना होगा क्योंकि इस गेम को सभी उम्र के लोग खेलना पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है pubg को बनाने वाला इंसान कौन है? वो कहते है ना कि छोटा सा idea आपकी पूरी लाइफ चेंज कर सकता है इसी तरह pubg ने भी किसी की लाइफ पूरी तरह से चेंज कर दी Brendan Greene वह आदमी है जिसने pubg को बनाया है Brendan Greene में एक टाइम था जब उनके पास कोई काम नहीं था और उनका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली था

लेकिन फिर पब्जी ने उनकी लाइफ को रातों-रात चेंज कर दिया ब्रेंडन की लाइफ स्टोरी काफी मोटिवेशनल है ब्रेंडन ग्रीन आयरनलैंड में पैदा हुए थे और उनके करियर की शुरुवात में एक फोटोग्राफर और डीजे के तौर पर काम किया करते थे और साथ ही साथ यह पार्ट टाइम वेब डिज़ाइनर भी थे  ब्रेंडन अपनी लाइफ शादियों में फोटोग्राफी करके और वेबसाइट डिज़ाइन कर के गुजार रहे थे और कभी कभी dj भी बन जाया करते थे Brendan की लाइफ में कोई खास मकसद नहीं था

बस इनको फोटोग्राफी का काफी शौक था और इसीलिए उन्होंने ब्राजील जाने का फैसला किया जिसके बाद ही ब्राजील में फोटोग्राफी करके अपना गुजारा करते हैं और वही पर उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई और बहोत जल्दी ब्रेंडन ने उस लड़की से शादी करली लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ये शादी सिर्फ 2 साल ही चली और इनके और उनकी वाइफ का डिवोर्स हो गया यही वह टाइम था जब Brendan के लाइफ में काफी स्ट्रगल शुरू हो गया लेकिन जब भी हमारी लाइफ में मुसीबत आती है तो हमारे लिए वह नए दरवाजे भी खोलती है और ऐसा ही कुछ इनके साथ में हुआ

2013 में ब्रेंडन ब्राजील में थे और वो वहां पर फंस चुके थे क्योंकि उनके पास पैसे खत्म हो चुके थे और यह बहुत ही मुश्किल से अपना गुजर-बसर कर रहे थे ब्रेंडन के मुताबिक इनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि प्लेन का टिकट लेकर वापस अपने घर आ सके इसलिए ब्रेंडन ने टिकट खरीदने के लिए पैसे जमा करना शुरू कर दिये इन्होंने अपने खर्चे कम कर दिए और ये ज्यादा तर टाइम अपने रूम में ही स्पेंट करते थे क्योकि पैसे ज्यादा खर्च न हो और यही वह टाइम था

जब ब्रेंडन ने वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया ताकि टाइम पास हो सके यही से ब्रेंडन को ऑनलाइन वीडियो गेम्स का पता चला ब्रेंडन कोई गेम डेवेलपर्स नहीं थे लेकिन उनका इंट्रेस्ट वीडियो गेम तरफ बढ़ता चला गया 2014 में इन्होंने पैसे जमा कर कर के प्लेन की टिकट बुक कर ली और अपने घर वापस आयरलैंड आ गए लेकिन इनकी लाइफ में स्ट्रगल अभी भी खत्म नहीं हुआ था इनके पास अभी भी पैसे नहीं थे और इनका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली था और इनको कोई जॉब भी नहीं मिल रही थी और यहां तक कि वेलफेयर के पैसों पर गुजारा करने के लिए मजबूर हो गए यानि की आयरलैंड की गवर्नमेंट जिंदगी गुजारने के लिए थोड़े से पैसे देती थी क्योकि वह unemployment थे

ब्रेंडन के लिए उनकी लाइफ ख़तम हो रहती थी ब्रेंडन की उम्र लगभग 40 साल हो चुकी थी लेकिन उनकी लाइफ में नाकामियों के सिवा कुछ भी नहीं था इनका डिवोर्स हो चूका था और ये अब उनके पेरेंट्स के घर में रहते थे और उनके पेरेंट्स भी ब्रेंडन के लिए बहुत परेशान रहते थे ब्रेंडन के पास करने के लिए कुछ भी नहीं था इसलिए उन्होंने फ्री गेम्स के मोड बनाना शुरू कर दिया ब्रेंडन को एक जापानीज मूवी बैटल रॉयल बहोत पसंद थी इस मूवी में बताया गया है कि किस तरह से कुछ लोग जोंबी से सर्वाइव करते हैं और यह कांसेप्ट ब्रेंडन को बहुत पसंद आया

ब्रेंडन ने एक इंटरनेट ऑनलाइन गेम armor 2 में इसी स्टोरी से inspiration लेकर एक mod बना लिया जिसके साथ साथ यह गेम्स के डिजाइन और कोड़िंग करना सिखने लगे थे ब्रेंडन की किस्मत अच्छी थी इन्होने armor 2 का मोड़ बनाया था वो काफी फेमस हो गया जिसके बाद ब्रेंडन को सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट की तरफ से कॉल आई जिन्होंने ब्रेंडन को गेम कंसल्टेंट के तौर पर कार्य करने की बात की ये बात सुनकर ब्रेंडन बहोत खुश हो गए वह ये फोरन ही वेलफेयर ऑफिस गए जहा उन्होंने बताया कि अभी इन्हे वेलफेयर के पैसो की जरुरत नहीं है

ब्रेंडन ने सोनी के साथ में 2 सालों तक h1g1 मोंटेक गेम पर काम किया 2016 पर साउथ कोरिया की कंपनी ब्लूहोल कंपनी ने ब्रेंडन से कांटेक्ट किया और इनसे इनके लिए एक बैटल रॉयल गेम करने का ऑफर किया जिसके बाद ब्रेंडन साउथ कोरिया चले गए पब्जी का फुल फॉर्म प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स होता है प्लेयर अननोन असल में ये ब्रेंडन का ही नाम था जब ये ऑनलाइन गेम खेलते वक्त यूज़ किया करते थे और उन्होंने उस नाम पर  pubg का नाम रख लिया और यही से उनकी लाइफ में सक्सेस मिलना शुरू हो गयी 

दिसंबर 2017 में pubg को माइक्रोसॉफ्ट विंडोस के लिए लॉन्च किया गया और 2018 में प्ले स्टेशन और एक्स-बॉक्स के लिए जिसके बाद pubg के सेल इतनी ज्यादा बढ़ने लगी कि ब्रेंडन पूरी तरह से हैरान रह गए सिर्फ डेढ़ साल में ही इस गेम की 5 करोड़ कॉपी बिक चुकी थी और मोबाइल पर इस गेम को 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे ब्रेंडन की लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी थी और जब यह गेम एंड्राइड के लिए आया तब यह बहुत ही viral हो गया

और इसी वजह से इस पर 200 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं और आज इनके पास कितना पैसा है यह जानकर आप हैरान रह जाओगे जो शख्स पहले वेलफेयर गुजारा करता था उस इंसान के पास नेटवर्थ आज ५ बिलियन डॉलर है यानि की लगभग 38,000 करोड़ इंडियन रूपये ब्रेंडन आज 44 साल के हैं और एम्स्टर्डम रहते हैं और इतना पैसा आने के बावजूद भी वह एक सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं एक इंटरव्यू के दौरान ब्रैंडन ने यह बताया कि उन्होंने जितना पैसा कमाया है वो खुद से ज्यादा अपने बेटी पर खर्च करना चाहते हैं

ब्रेंडन की इस स्टोरी से आप यह सिख सकते हो की आप की उम्र कुछ भी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता एक छोटा सा idea और उस idea पर बहुत सारी मेहनत आपकी लाइफ को किसी भी टाइम चेंज कर सकती है और आप किसी भी उम्र में  सक्सेस हासिल कर सकते हो ब्रेंडन की स्टोरी एक बहुत ही मोटिवेशनल स्टोरी है 




Post a Comment

Previous Post Next Post