OnePlus Z: 6 reasons to buy | OnePlus Z: खरीदने के 6 कारण

OnePlus Z: 6 reasons to buy | OnePlus Z: खरीदने के 6 कारण


OnePlus का एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी आजकल काफी ज्यादा हाइग्रेड हुई है यह स्मार्टफोन OnePlus Z
या तो OnePlus 8 Lite के नाम से भी लॉन्च हो सकता है  जो भी नाम होगा हमें उससे कोई मतलब नहीं है हमें
तो सिर्फ फोन से मतलब हैं यह स्मार्टफोन मोस्ट प्रोबेबली 14 अप्रैल को ऑफिशल लॉन्च हो जाएगा लेकिन लॉन्च
होने से पहले मैंने सोचा आप लोगों को इस फोन के छे ऐसे कारण बता दूं जिससे आपको पता चले इस फोन की
क्यों इतनी हाइक रेट हुई है और यह फोन का क्यों वेट करना चाहिए दोस्तों आपको स्टेप बाय स्टेप छह कारण
बताता हूं क्यों आपको यह फोन का वेट करना चाहिए

सबसे पहला जो रीजन है वह है ऑक्सीजन OS. OnePlus के साथ मेरा पुराना हिसाब किताब है यानी कि मैं
पहले से OnePlus का यूजर हूं OnePlus7T as primary device काफी दिनों से यूज करता आ रहा हूं
अगर मैं आपसे कहूं ऑक्सीजन OS OnePlus कि शान है तो कुछ गलत नहीं होगा मैंने पर्सनली xiaomi, realme
और other brand के काफी सारी स्मार्टफोन यूज़ किए हैं लेकिन सबसे बेस्ट जो यूआई मुझे लगा वह है
ऑक्सीजन OS है ये OS talk android से similar है require के हिसाब से ऑप्शन मिल जाते हैं कहने का
मतलब जिन चीजों की जरूरत होती है वही ऑप्शन देखने को मिलेंगे कोइ भी फालतू का ऑप्शन देखने को
नहीं मिलेगा no ads only clean interface  सबसे पहला जो रीजन है वह है ऑक्सीजन OS

2nd reason इस फोन की display 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी
जिसका रिफ्रेश रेट होगा 90hz और यह डिस्प्ले के अंदर आपको पंच होल  देखने को मिलेगा जैसे नोट10+
और गैलेक्सी A51 फोन की डिस्प्ले में था डिस्प्ले को लेकर आज के टाइम में दो चीजों की सबसे ज्यादा डिमांड
है एक है सुपर अमोलेड पैनल और दूसरा 90hz रिफ्रेश रेट ये दोनों फीचर ट्रेंड के मुताबिक OnePlus  ने
ऑफर किये है ये काफी अच्छी बात है 

3 रे रीज़न की बात करूं तो यह है इस फोन का प्रोसेसर यहां पर आपको डायमंड सिटी 1000 प्रोसेसर देखने
को मिलेगा स्नैप ड्रैगन का प्रोसेसर यूज़ नहीं किया गया है इसके पीछे का जो रीजन है वह में कॉस्ट को मैनेज
करना लेकिन यह जो प्रोसेसर है वह काफी ज्यादा पावरफुल है इसका अन्तुतु स्कोर  स्नैपड्रेगंन 855 से ऊपर हैं
CPU और GPU की बात करूं तो यह octa core प्रोसेसर है जहां पर आपको चार हाई पावर कोर्स मिलते हैं
जो कि base है CortexA77 पर जो काम करते हैं 2.6 GHz पर बाकी के जो 4 core है वह काम करते हैं 2
GHz पर base है CortexA55 पर अगर बात करे GPU की तो Mali-G77 MC9 GPU देखने को मिलेगा तो
ग्राफिक परफॉर्म उसमें भी MediaTek MT6889 कोई कमी नहीं छोड़ी है तो ओवरऑल देखा जाए तो अंडर
25000 प्राइस रेंज में यह काफी अच्छा प्रोसेसर है 

4th की बात करूं तो यह है इस फोन के कैमरा यहां पर rear पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा मोस्ट प्रोबेबली
48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 16 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस
यहाँ पर कैमरा नंबर से खेला नहीं जायेगा अगर आप मे से OnePlus के यूजर है तो जानते होंगे OnePlus
मोबाइल होते है उसका कैमरा ऑप्टिमाइजेशन काफी अच्छा होता है जिसकी वजह से फोटो की जो क्वालिटी
होती है वह काफी अच्छी तरीके से निकल कर आती है लेकिन अभी जज कर पाना सही नहीं होगा जब तक
फोन हाथ में आ नहीं जाता लेकिन जैसे ही मुझे मिलता है मैं आपको जरूर से अपडेट करूंगा

5th की बात करूं तो यह है ब्रांड वैल्यू iphone और सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बाद अगर किसी ब्रांड
का नाम आता है तो वह है वनप्लस  

6th रीज़न की बात करू तो यह है इस फोन की प्राइस OnePlus के स्मार्टफोन काफी सारे लोग यूज़ करना
चाहते हैं लेकिन प्राइस ज्यादा होने की वजह से काफी सारे लोग उसे यूज़ नहीं कर पाते लेकिन OnePlus यह
स्मार्टफोन 25000 के आसपास की प्राइस रेंज में लॉन्च करने वाला है तो अगर आपका बजट 25000 के
आसपास है तो डेफिनटली आपको इस फोन का वेट करना चाहिए 


Post a Comment

Previous Post Next Post