20 Coolest Gadgets In Hindi


दोस्तों आप भी अपनी लाइफ जगमगाती हुई अलग अलग तरह के लाइटिंग कर रोशन बनाना चाहते हैं और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो आपकी जिंदगी में लाइटिंग का हर कलर भर दे इस पोस्ट में ऐसी कई चीजे है जो आपकी लाइफ को जगमगाती देंगी और वर्चुअल रियलिटी की कई सारी चीजें भी दिखा देंगे


#20 Nano Leaf Panel: ननो लेअफ पनेल लाइटिंग वाले है आपके घर के नोर्मल रूम को पार्टीरूम बना देंगे इनकी जगमगती लाइटिंग से आपके रूम चमचमा उठेगा और इन्हे आप दिवार पर अपने मर्जी के हिसाब से या किसी टेक्स्ट के हिसाब से सेट कर सकते है लाइटिंग के ये पनेल आपके स्मार्टफोन से एप्लीकेशन के साथ कनेक्ट होंगे और आज इसमें डीजे लाइटिंग और SOS कलरफुल लाइटिंग का मजा ले सकते है और म्यूजिक के साथ ये लाइटिंग सेटअप कर सकते है इनमें कई सारे कलर है और यह कलर के साथ आपके मस्ती को मूवमेंट को यादगार बना सकता है साथ ही साथ किसी बोरिंग जगह कोई इंटरेस्टिंग दिखा सकता है


#19 Spyntex: अपने लिविंगस्पेस में भारी भरकम सोफे रखने और चैर रखने से बेहतर है आप एंड साइड से भूतिया दिखाने वाली इस कस्टमाइज फर्नीचर को रख सकते हैं जिसकी  एक्सिट  एलिमेंट जोड़कर कई तरह की टेबल कुर्सी और चैर बन जाते हैं ये  कस्टमाइज  हो जाने वाला  फर्नीचर आप बीच पर ले जा सकते है अपने घर पर इसते माल कर सकते है और अपने ऑफिस मे काम करने वाली जगह पर इसका  यूज कर सकते हैं ये आपको कई तरह के शेप प्रोवाइड कर देगा और आप इसे एप्लीकेशन के मदद से कस्टमाइज कर के सेट कर सकते है ये अपने ऊपर  160 किलोग्राम तक का वज़न सह सकता है


#18 Playbulb:   बल्ब  जो  दीवार पर लगे रहते है  इनसे खेलना है और इन्हें दीवार से निकालकर कहीं ले जाना ट्रेडिशनल बल्ब के साथ तो नहीं होता लेकिन इस प्ले बल्ब के साथ जरूर हो सकता है इसे हाथो  मे उटाकर कहीं भी ले जा  सकते है और  स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर के इसका रंग हर बार बदल सकते  है गार्डन मे अपने पार्टनर के साथ बिताये गये पलों को आप रंगीन बनाना चाहते हैं और उसमें काफी सारी  कलर  भर देना चाहते हैं तो यह लाइट आपकी उन लम्हों के लिए बहुत ही ज्यादा मदद करेगी आपके पार्टनर से मीटअप  एक रंगीन यादगार बन जाएगी इसके साथ आप मुसिक डिवाइस  सेट  करते हुए डांस कर सकते है डीजे लाइट का भी  यूज कर सकते हैं और यह आपके मोमेंट को और भी ज्यादा मेमोरबल बना देगा



#17 Lyfe: पैड पौधे ये सब जमीन मे उगते है यह तो सभी जानते हैं लेकिन अगर पेड़ पौधे हवा में बिना सहारे के लड़के हुए हैं आपको कहीं दिख जाएंगे तो शायद आप वहां से नौ दो ग्यारह हो जाएंगे लेकिन उसके साथ तो बिल्कुल ऐसा ही होता है और यह पेड़ हवा में लटके लटकी ही बड़े होते हैं ये जीरो ग्रेविटी वाल  डिवाइस है जो  हवा में बिना किसी सहारे  के  खुद भी घूमता है और अपने ऊपर लगे हुए पौधों को भी घूमाता  है़ इसका सरफेस आपको मैग्नेटिक फील्ड का एरिया प्रोवाइड करता है और हवा में काफी आसानी के साथ पौधों को टीका रखता है और इसे आप अपने घर में एक मैजिकल डिवाइस की तरह खूबसूरती बढ़ाने के लिए यूज कर सकते हैं


#16 Magic Leap One: ये डिवाइस आपको मैजिकल दुनिया में ले जा सकता है इसे आंखों पर पहनने के बाद और उसके गैजेट को हाथ में लेने के बाद आप जो कुछ भी इमेजिन करेंगे और जो कुछ भी अपनी आंखों से देखना चाहते हैं बस सब कुछ बिल्कुल रियल की तरह आपकी नजरों के सामने आ जायेगा इसके साथ आप मैजिकल दुनिया में पोहच जायेंगे और  स्लिंग  शॉट जैसे सिंगल पर्सन  वाले गेम भी खेल सके ये  आपको बिल्कुल इमेजिनेशन वाली दुनिया में लेकर जाता और कई कलरफुल और नए नए चीजों को टच करने का मजा भी आप इसके  साथ बिना घर से बाहर निकले भी ले सकते हैं


#15 Hoverpen: आपके हाथो की लिखाई बेहतर है लेकिन लिखने के लिए आपके पास कोई सही टाइम नहीं है तो अब लिखने के लिए इस्तेमाल कीजिए सिल्की स्मूथ बॉल पॉइंट वाला यह पेन जिसे  बनाए गए हैं मैग्नेटिक Repulsion  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लिखाई के बाद इसे जैसे ही इसे सरफेस पर रखते है ये  वर्टिकली रूटेड होता है और आप इसके साथ  बिल्कुल भी टेबल पर काम करते हुए बोर नहीं होंगे क्योंकि यह पूरी तरह से एलुमिनियम और टाइटेनियम मेटल का बना हुआ और दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इसके आलावा ये सिर्फ एक ही कलर  में नहीं डिफरेंट कलर के हर एक कलर में अवेलेबल है


#14 Royole Moon: अपनी पसंद का मूवी का मजा और एडवेंचर्स मूवी का मजा आप मोबाइल फोन की छोटी सी स्क्रीन में देखकर खराब नहीं करना चाहती उसके लिए बड़ी चीज स्क्रीन चाहती तो अभी डिवाइस को अपने हेड पर लगा दीजिए उसके बाद आप को स्मार्ट फोन से 10 गुना ज्यादा बड़ी स्क्रीन आपकी आंखों में दिखेंगी और म्यूजिक सुनाई देगा वो भी नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ  इसे आप अपने साथ कही भी ले जा सकते है और आराम से सफर करते  हुए किसी भी भीड़ वाली जगह में बैठे-बैठे एक थिएटर वाला मजा भी ले सकते ये हाई रेसोलुशन डिस्प्ले के साथ बड़ी स्क्रीन बताता है जिसके साथ आपकी एडवेंचरस मूवी काफी ज्यादा मजेदार हो जाती है


#13 Segway Mini - Pro:  एयर क्राफ्ट ग्रेड  मैग्नीशियम एलाय फ्रेम 10.5 इंच पनोमाटिक टायर और सेल्फ  बैलेंस फीचर  के साथ यह एक इलेक्ट्रिकल स्कूटर है जिसे चलाने के लिए आपको किसी हैंडल को नहीं पकड़ना पड़ेगा बस अपने दोनों पैरो के साथ इसपर खड़े हो जाना पडेगा  इसे आप ब्लूटूथ के जरिये अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट  कर सकते है और स्मार्टफोन के जरिये खड़े खड़े आगे बड सकते है और एक बार की चार्जिंग में 14 mile  तक की रेंज आपको प्रोवाइड करता ये आपको 1600 watt  तक का आउटपुट देने वाले इंजन भी प्रोवाइड करता है इसे आप हाथ में उठा कर कहीं भी लेकर जा सकते ये एक हाथ की मदद से आराम से अपने साथ चला भी जाता है इसके टॉप स्पीड 10mph है और नाईट में चलने के लिए कस्टोमिज़ाबले led  दी गई है


#12 Beauer 3X: घर से दूर आप एक आशियाना जिसका इंटीरियर बहोत ही सारी फैसिलिटी के  साथ हो जिसे आप अपने साथ सफर में कहीं भी लेकर जा सके वैसे कार के पीछे खटारा कार को टोइंग करते हुए तो आपने कई बार देखें लेकिन आप अपनी कार के पीछे टोइंग करके ले जाते हैं तो फिर अपने घर की याद ज्यादा नहीं आएगी क्योकि पूरी तरह से फोल्डेबल गैजेट है इसका दिसिंग सर्कुलर दिसिंग है और ये पूरी तरह से खुल जाने के बाद अपनी लंबाई लगभग 5 मीटर तक कर लेता है जिसमें अंदर बैठने के लिए खाना बनाने की चीजों को रखने के लिए हाथ धोने के लिए हर चीज अपनी-अपनी जगह पर दी गई हैं


#11 Robelf : होम सिक्योरिटी के लिए और मॉनिटरी के लिए अब आपको अपने घर में बस इस  रोबोर्ट को ले आना है जिसके बाद आप ही घर की सिक्योरिटी की चिंता इसे आप से ज्यादा रहेंगे और आप इसकी काफी सारे सेंसर के साथ बहुत ही अच्छे थे और हाई टेक तरीके से घर को सिक्योरिटी दे पाएंगे क्योंकि ये रोबोर्ट घर में घूमता ही रहता है और अपने सेंसर से घर में आने-जाने वालों पर और अनजान चेहरों पर नजर भी रखता है  इसमें फॅमिली  लोगो को पहचाने के लिए फेस रिकग्निशन वाला फीचर है और यह आपकी वॉइस कमांड को सुनकर उसका आंसर भी करता है और सुबह-सुबह ज्यादा बारिश होने की जानकारी भी देता है और आपको अमरेला का याद भी दिलाता है इसके साथ आप बच्चों को पढ़ाई भी करवा सकते हैं और सोते वक्त उन्हें स्टोरी भी सुना सकते है ये अपने साथ डेटेक्टेबल टेबल कैमरा रखता है जिसे आप निकाल कर कही भी रख सकते है और चार्जिंग खत्म होने पर या खुद ही अपने चार्जिंग स्टेशन पर जाकर खुद को चार्ज कर लेता इस पर टच स्क्रीन फीचर रखने वाली हेड है आप मूवी देख सकते हैं और इसकी कहानियां भी सुन सकते हैं


#10 OMNI: ये डिवाइस एक पॉवरबैंक भी है और वोल्टेज को कस्टमाइज करने वाला डिवाइस भी है  और अपने ऊपर सोलर पैनल रखने वाला बैटरी इंटरचेंजेबल डिवाइस भी है इसके साथ आप अपने मल्टीपल स्मार्ट डिवाइस को चार्जिंग दे सकते हैं हाई पावर इनपुट को आप लो पावर इनपुट में इसके साथ कन्वर्ट कर सके और छोटी-छोटी चार्जिंग की नीड  रखने वाली डिवाइस को आप इसके साथ आराम से चार्जिंग प्रोवाइड कर सकते हैं इसके साथ लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर के स्केटबोर्ड को चार्ज कर सकते है  एक ही बार में इसकी डिफरेंट यूएसबी पोर्ट की मदद से अपनी कई सारी डिवाइस उसको भी आप चार्ज कर सकते हैं


#9 DOODLER: ये दुनिया का पहला 3D प्रिंटिंग पेन है  इसके साथ जो भी लिखते हैं जो भी कुछ बनाते बिल्कुल रियल शेप मैं आपके सामने तैयार हो जाते हैं यानि आप एक कलाकार है हाथो से बाइसिकल बनाना चाहते है अपने बचो के लिए खेलने के लिए कही सारे खिलोने बनाना चाहते है तो अपने घर में इन चीज़ो को ला सकते है प्लास्टिक की रंग बिरंगी स्टिक इसके अंदर डालने के बाद इसके नोजल यानि पेन के टिपस से आउटपुट से बाहर आ जाती है और आप इसके साथ छोड़े छोड़े बिल्डिंग ब्लॉक भी बना सके और अपनी पसंद की कई सारी चीजें या बच्चों की पसंद की कई सारी चीजें खेलने के लिए घर में आप बना सकते है इसका टेम्परेचर कण्ट्रोल करने के लिए बटन है और स्पीड को कम ज्यादा करने के लिए भी इसमें फीचर दिए गए हैं


#8 INCHARGE: पोर्टेबल डिवाइस को हम अपने साथ कही भी ले जा सकते है लेकिन उनके साथ हमें इनकी चार्जिंग वाली केबल भी रखनी पड़ती है और हम जितनी ज्यादा पोर्टेबल डिवाइस अपने साथ रखते हैं हमें उतनी ही ज्यादा केबल अपने साथ चाहिए होती है अब ये छोटी सी डिवाइस के साथ आपको इतनी सारी केबल और चार्जर अपने साथ  नहीं रखनी होगी इसके साथ आप यूएसबी c पोर्ट रखने वाली डिवाइस को यूएसबी पोर्ट कनेक्शन वाली डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते है और इसके साथ ऐसे ही डिफरेंट तरह की यूएसबी पोर्ट कनेक्शन रखने वाली डिवाइस को एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है


#7 TAP: स्मार्टफोन में अपने मैसेज को लिखने के लिए आप को अपना स्मार्टफोन को हाथ में लेकर चलना जरुरी नहीं होगा क्योकि इस गैजेट को हाथ की उंगली में पहनकर के बाद आप स्मार्टफोन से काफी दूर बैठे-बैठे ही उस पर टाइपिंग और कीबोर्ड चला पाएंगे इसके साथ किसी भी तरह की स्क्रीन को एक टच वाली सरफेस पर तब्दील कर पाएंगे और आप जैसे ही टाइप करेंगे आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टाइपिंग होना स्टार्ट हो जायेगा यानि अगर आपको रूम में कोई मोबाइल चलाने नहीं देता या मैसेज करने नहीं देता तो आप इसके साथ काफी चुप चुप के मैसेजिंग कर सकते हैं


#6 Festo: चमगादड़ जो दिखने में काफी ज्यादा खतरनाक लगते है और दूसरे परिंदे इसके आसपास भी नहीं भटकते है  बिल्कुल उसी के जैसा भी एक चमगादड़ है जो हवा में उड़ता भी है और बिल्कुल चमगादड़ की तरह दीवार पर बैठ भी जाता है यह मोशन ट्रैकिंग सिस्टम पर वर्क करता और आराम से अपने लंबे लंबे पैरों को लेकर हवा में किसी रियल चमगादड़ की तरह उड़ सकता है वैसे तो चमगादड़ का कलर काला होता है लेकिन ये वाइट कलर में दिखने वाला काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है


#5 Morsel: डिफरेंस साइज और शेप वाले स्पून हमें इस्तेमाल करने पड़ते हैं खाने में भी स्पून को और पीने में भी लेकिन अब आपको अलग-अलग तरह के चम्मच अपने साथ नहीं रखना पड़ेगा और ना ही किसी खाए हुए चम्मच का फिर से इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योकि अपने दोनों साइड पर अलग अलग तरह चम्मच का शेप रहता है और आप इसका  इस्तेमाल 5 डिफरेंट तरह के चम्मच में कर सकते हैं ये अच्छा खासा मजबूत भी है और अपने साइट पर रबर की कोटिंग भी रखता है और बहुत ही कम जगह लेकर आप के बैग में कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाता है


#4 Vortex: यहाँ मोमेंट डिटेक्शन सेंसर और रिसीव इंटेलिजेंस रोबोटिक गैजेट है जिसे आप अपने बच्चों को लर्निंग के लिए और रोबोटिक कोडिंग के लिए दे सकते यह बच्चों को खिलाता भी हो और पढ़ाई भी करवाता है इसमें एलईडी लाइट लगी हो चलने के लिए सरफेस पर छोटे छोटे व्हील भी इसके साथ आप बच्चों को रोबोटिक लर्निंग की और अट्रैक्ट कर सकते है और पढाने के लिए आपको उसके बाद बच्चों के साथ ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा ये साइज में काफी छोटा है लेकिन एक टॉय रोबोटिक की तरह एक बढ़िया गैजेट है


#3 Go-Comb: घर से निकलते वक्त कांच में खड़े होकर अपने बालों को कितना ही सवारले वह सफर के दौरान खराब हो ही जाते हैं और जब हम अपने ऑफिस पहुंचते हैं तो बालों की पूरी तरह से गत बिगड़ ही जाती लेकिन अब बिगड़े हुए बालों को चहरे के लुक को बिगाड़ते रहने वाले बालों को संवारने के लिए आप अपने वॉलेट में इस कोंब को रख सकते है इसके बाद आपको अपने घर में बहुत सारे बाल सही करने वाले टूल्स नहीं रखा पड़ेंगे क्योंकि ये काफी ज्यादा मजबूत है और स्टेनलेस  स्टील मटेरियल से बने हुए है जो ना ही टूटेंगे और ना ही बालों को बहुत ज्यादा देर तक ख़राब रहने देंगे इसका इस्तेमाल आप बोतल ओपनर की तरह कर सकते है और आराम से अपने किसी भी वॉलेट में रखकर लेकर जा सकते हैं


#2 Parkis: अपने बाइसिकल पार्किंग के लिए अब आपको अपने घर में अलग से जगह देने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपकी बाइसिकल की पार्किंग के लिए वर्टिकल लिफ्ट आ गई है जो आपकी बाइसिकल को पार्किंग करेगी वह भी हवा में इस वर्टीकल लिफ्ट को अपने घर की दीवार पर आसानी से इन्स्टॉल कर सकते है और इंस्टॉल हो जाने के बाद यह घर की दीवार को बाइसिकल के लिए पार्किंग बना देगा और उसे हवा में उठा कर बिल्कुल स्टेबल रखेगा इसके साथ आप बाइसिकल के अलावा  ऐसी और भी कई चीजें हैं घर में स्पेस बचाकर हवा में रख सकते हैं


#1 Arovia: बड़ी सी मॉनिटर स्क्रीन की जरुरत अगर आपको ऑफिस के काम के बीच में कई बार पड़ती है और आप इसके लिए ज्यादा जगह लेने वाली एक ही जगह रहने वाली स्क्रीन  नहीं लेना चाहते तो इससे आप पॉपअप डिस्प्ले पर इसके साथ आप पॉपअप डिस्प्ले रखने वाला मॉनिटर ले सकें है जो किसी कपड़े की तरह पूरी तरह से फोल्ड हो जाता जिसे अपने कार में बच्चों को मूवी दिखाने के लिए या कार्टून दिखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने साथ कहीं भी लेकर जाकर एक बड़ी सी स्क्रीन के साथ बढ़िया क्वालिटी में पिक्चर देखने का मजा भी ले सकते है इसके साथ आपको 24 इंच वाली स्क्रीन मिल जाती इसका इस्तेमाल आप ऑफिस में एक बढ़िया मॉनिटर की तरह भी कर सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post