Top 3 Laptops In India (2020) In Hindi

Top 3 Laptops In India (2020) In Hindi


एक नया लैपटॉप खरीदना हमेशा ही काफी कन्फ्यूजिंग होता है मन में काफी सारे कन्फ्यूजन सोते हैं सवाल होते हैं कि कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए लैपटॉप में क्या क्या होना चाहिए क्योंकि अगर आप जल्दबाजी में कोई लैपटॉप खरीद लेते हैं और फिर जो काम आप उसपर करना चाहते हैं और वो काम उसपर नहीं होता है तो आपका पैसा खराब हो जाता है तो ऐसे में मेने यहाँ पर तीन लैपटॉप की एक लिस्ट बनायीं है जो आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है 


#3 HP 15 Intel Celeron: Best Laptop Under ₹22000 Budget
पहले हम बात करते है ₹21000 बजट वाले लैपटॉप की जो है HP का लैपटॉप है इसमें आपको 15 पॉइंट 6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है 4GB ddr4 RAM मिलती है 1TB  हार्ड ड्राइव और windows10 इसमें आपको ओरिजिनल पहले से ही इंस्टॉल मिलती है साथ ही इसमें आपको ग्राफिक्स मिलते हैं अगर इसके वेट की बात करें तो इसका रेट है 1 पॉइंट 77kg मतलब 2 किलो के आसपास इसका वजन है अगर इसकी प्राइस की बात करें तो amazon से खरीद सकते हैं ₹21,399.00 में साथ ही तीन ऑफर भी है जैसे की इस लैपटॉप को low cost EMI पर खरीद सकते है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है amazon pay balance से पेमेंट करेंगे तो ₹50 का कैशबैक मिल जाएगा और अगर आपके पास amazon pay ICICI  Bank क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% का यहां पर डिस्काउंट मिल जाएगा 


लैपटॉप जैसे की आप देख सकते है ब्लैक कलर में है इसमें 4GB RAM मिलती है और 1tb हार्ड ड्राइव मिलती है तो इससे आप काफी नॉर्मल वर्क कर सकते हैं जैसे कि अगर आपको एमएस ऑफिस के वर्क करने हैं एमएस वर्ड, एक्सल, पावरप्वाइंट आपको स्लाइड बनानी है या फिर आपको वीडियो एडिटिंग करनी है जैसे फिल्मोरा जैसे लाइट सॉफ्टवेयर पर या फिर आपको फोटोशॉप यूज करना है या आपको सर्चिंग, ब्राउज़िंग करनी है तो उसके लिए लैपटॉप काफी अच्छा है अगर आपका बजट ₹21000 है तो आप लैपटॉप को खरीद लीजिए और आप इसपर सारे नॉर्मल वर्क कर सकते हैं 


#2 HP 15 DA0388TUBest Laptop Under ₹37000 Budget
इस लिस्ट में हमारा दूसरा लैपटॉप है जिसका प्राइस है ₹36,487.00 इसमें आपको मिलेगी 15.6 इंच डिस्प्ले और अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें i3 7th जनरेशन प्रोसेसर मिलेगा 8GB ddr4 RAM मिलेगी और 1TB हार्ड ड्राइव मिलेगी और Windows10 इसमें आपको पहले से ही इंस्टॉल मिलेगी ओरिजिनल और साथ ही MS Office 2019 इसमें आपको पहले से ही इनस्टॉल मिलेगा और यह भी ओरिजिनल मिलेगा इसका कलर है नेचुरल सिल्वर इसका कलर काफी अच्छा है और अगर आपका बजट है ₹36000 के आसपास तो आप इस लैपटॉप को खरीद लीजिए 


इस लैपटॉप में आप काफी काम कर सकते हैं जैसे कि एमएस ऑफिस जैसे नॉर्मल वर्क तो आप कर ही सकते हैं इसके अलावा इसमें आप Camtasia जैसे भारी-भरकम सॉफ्टवेयर भी यूज कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग के लिए अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए लैपटॉप चाहिए जिसमें आपको फोटोशॉप यूज करना है वीडियो एडिटिंग के लिए Camtasia यूज करना है या फिल्मोरा यूज करना है या फिर आपको एक साथ मल्टीटास्किंग करनी है एक ही बार में आप वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं थंबनेल बना रहे हैं तो इस तरह के जो थोड़े भारी काम होते हैं उन कामों के लिए बेस्ट लैपटॉप है जो कि इस प्राइस में आप खरीद सकते हैं 


#1 DELL Gaming-G3 3579Best Gaming Laptop Under ₹57000 Budget
इस लिस्ट में हमारा 3rd लैपटॉप है DELL इसका प्राइस है ₹56,990.00  सबसे पहली बात ये की ये DELL का लैपटॉप है  जब भी नाम आता है DELL का तो 70% ट्रस्ट तो ऐसे ही बन जाता है क्योकि DELL के लैपटॉप काफी अच्छे होते हैं ये एक गेमिंग लैपटॉप है अगर आपको गेम खेलने का बहोत शॉक है तो इस लैपटॉप पर आप गेम भी खेल सकते हैं इसमें आपको 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी और अगर प्रोसेसर की बात करें तो i5 8th जेनरेशन का इसमें आपको प्रोसेसर मिलेगा 8GB ddr4 RAM मिलेगी और इसमें 512GB SSD मिलेगी इसमें आपको windows10 ओरिजिनल मिलेगी और साथ में आपको MS ऑफिस ओरिजिनल पहले से ही इनस्टॉल मिलेगा और साथ में 4GB ग्राफिक कार्ड मिलेगा इसमें आप काफी हैवी काम कर सकते हैं तो अगर आपको थोड़ा हैवी लैपटॉप चाहिए जिसमे आप थोड़ा हैवी वर्क कर सके तब  इस प्राइस में यह सबसे बढ़िया लैपटॉप है और एक तो ये DELL का लैपटॉप है दूसरे इसमें आप कितने हैवी काम भी कर सकते हैं और इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हैं इसका प्राइस है ₹56,990.00 जो की आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं 



Post a Comment

Previous Post Next Post